1. “कभी किसी से इतना मत रूठो, कि वो तुम्हारे बिना ही जीना सीख जाए।”

  2. “दिल तो करता है छोड़ दूं ये दुनिया, मगर फिर ख्याल आता है कि वहां भी तन्हाई होगी।”

  3. “हमने सोचा था बताएंगे सब दर्द तुमसे, पर तुमने तो इतना भी न पूछा कि खामोश क्यों हो।”

  4. “मुझे छोड़ने की वजह तो बता देते, तुमसे न सही… कम से कम खुद से तो नफरत न होती।”

  5. “कभी-कभी दिल चाहता है कि सब कुछ छोड़ कर कहीं दूर चले जाएं, पर फिर याद आता है कि वहां भी तुम्हारी यादें होंगी।”

  6. “उसकी मुस्कान सबसे खूबसूरत थी, इसलिए नफरत भी उसी से हुई।”

  7. “टूटे हुए सपनों को कौन समझाए, दर्द की कहानी यहां हर किसी के पास है।”

  8. “तेरी यादें ही अब मेरी जिंदगी हैं, जो हर रात मेरी नींद छीन लेती हैं।”

  9. “खुद को खो दिया हमने किसी और को पाने के चक्कर में।”

  10. “अब तो आंसू भी मुस्कुराने लगे हैं, शायद दर्द की आदत सी हो गई है।”

  11. “दर्द तो दिल में छुपा लिया हमने, पर आंखें गवाही दे गईं।”

  12. “वो जा चुका है पर उसका एहसास अब भी बाकी है।”

  13. “जिससे उम्मीद थी उसी ने दिल तोड़ा, अब तो भरोसा भी शर्मिंदा है।”

  14. “जिंदगी ने सिखा दिया कि कोई भी अपना नहीं होता।”

  15. “बहुत मजबूर हैं हम भी हालातों के सामने, वरना हम भी वो नहीं जो तन्हा बैठे हैं।”

  16. “किस्मत ने जो दिया, वो कबूल है, मगर जो छीना उसका ग़म रहेगा।”

  17. “हमने चाहा भी उसे बेपनाह, और उसने छोड़ा भी हमें बेवजह।”

  18. “वो कहता है मैं बदल गया हूं, और मैं सोचता हूं वो कभी समझा ही नहीं।”

  19. “एक वक्त था जब उसकी हर बात अच्छी लगती थी, और अब हर बात चुभती है।”

  20. “दिल तोड़ना फैशन बन गया है आजकल, और वफ़ा सिर्फ़ कहानियों में रह गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *