🔱 भोलेनाथ शायरी | Bholenath Shayari Quotes
ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
यह जीवन है तुम्हारा,
भोलेनाथ के नाम में जियो।
भोले की भक्ति में ऐसा असर हो गया,
हर दुख मुझसे डरने लगा।
काट देगा वो तुम्हारी हर विपदा,
बस भोलेनाथ से सच्चे दिल से फरियाद कर।
तू ही सत्य है, तू ही शिव है,
हर साँस में बसा मेरा महादेव है।
मुझ पर किस्मत भी क्या रोएगी,
जब साथ मेरे भोलेनाथ खड़े होंगे।
सांवले रंग में इतना असर है,
भोले के दर पर हर दर्द बेअसर है।
जयकारा हो महाकाल का,
हर बुरा वक्त टल जाता है।
भोले की तिजोरी में खज़ाना नहीं होता,
पर जो मिलता है, नसीब वालों को ही मिलता है।
हर हर महादेव का नारा है,
भोले का भक्त बिंदास आवारा है।
जब साथ है महाकाल का साया,
तो डर कैसा और कैसा साया।
रुद्र है तू, त्रिपुरारी है तू,
दुखों का नाश करने वाला करुणाधारी है तू।
कांधे पे त्रिशूल, गले में सर्पों का हार,
भोलेनाथ करे सबका उद्धार।
सच्चे दिल से जो बोले ‘हर हर महादेव’,
उसके जीवन से हर संकट दूर हो जाए।
दुनिया वाले छोड़ जाते हैं,
पर भोलेनाथ कभी मुँह नहीं मोड़ते।
महाकाल तेरी भक्ति का नशा चढ़ा है ऐसा,
ना उतरे ज़िंदगी भर और ना हो कोई वैसा।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
शिव नाम का जाप कर ले तू रोज़,
दुनिया क्या तक़दीर भी झुकेगी तुझसे।
ना पूछो पहचान हमारी,
दिल पर भोलेनाथ की छाप है हमारी।
निकल पड़ा हूँ तेरा नाम लेकर,
अब मंज़िल खुद चलकर आएगी।
हर हर महादेव की गूंज है,
भोले के चरणों में ही सच्चा सुकून है।